Whatsapp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि क्लोन्ड ऐप का इस्तेमाल करने वालों का अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। वॉट्सऐप ने यूजर्स को असली वॉट्सऐप पर स्विच करने की हिदायत दी थी। ऐसा ना होने पर उनका अकाउंट हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा।
यहां हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने पर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।
GB Whatsapp:यह वॉट्सऐप से मिलता जुलता थर्ड पार्टी ऐप है जिसका इस्तेमाल करने पर वॉट्सऐप पर बैन हो सकते हैं।
YOWhatsApp:यह ऐप वॉट्सऐप का क्लोन्ड ऐप है जिसे यूज करने पर वॉट्सऐप आपको बैन कर सकता है।
WhatsApp Plus: यह भी वॉट्सऐप से मिलता जुलता थर्ड पार्टी ऐप है जिसका आप इस्तेमाल न करें।
BSEWhatsApp :इस ऐप के इस्तेमाल से भी आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है। FMWhatsApp :इस थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल भी आपको वॉट्सऐप पर बैन करा सकता है।
YCWhatsApp: वॉट्सऐप के इस क्लोन ऐप से आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
OG WhAtsapp : इस थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल भी आपको मुसीबत में डाल सकता है।
Whatsapp MA : इस थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल भी आपको मुसीबत में डाल सकता है।
Whatsapp-indigo: यह भी वॉट्सऐप से मिलता जुलता थर्ड पार्टी ऐप है जिसका आप इस्तेमाल न करें।
ZE WhatsApp : यह ऐप वॉट्सऐप का क्लोन्ड ऐप है। इसका यूज करने पर वॉट्सऐप आपका अकाउंट बंद कर सकता है।