JEE Main 2: लोकसभा चुनावों की वजह से बदला एग्जाम का शेड्यूल

0
1281

कोटा। जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (मेन) अप्रैल सेशन के एग्जाम शेड्यूल में बदलाव हुआ है। अब परीक्षा 20 अप्रैल की बजाय 12 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। परीक्षा शुरू तो अपनी निर्धारित तारीख यानी 7 अप्रैल, 2019 को होगी। यह बदलाव लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया गया है।

परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके यह सूचना दी थी। एनटीए के नोटिफिकेशन में कहा गया है, देश भर में पेपर 1 (बीई/बीटेक) का एग्जाम 7 अप्रैल को होगा। पेपर 2 यानी बी.आर्क और बी.प्लानिंग का एग्जाम देश भर में 8,9,10 और 12 अप्रैल को होगा। रिजल्ट भी अपने निर्धारित समय पर ही आएगा। पेपर 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल को और पेपर 2 का रिजल्ट 15 मई को।

बता दें कि यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवा रही है। खास बात यह है कि एनटीए ने केवल सात दिनों के अंदर ही जेईई मेन 1 का रिजल्‍ट जारी कर रिकॉर्ड बना लिया है। जेईई मेन 1 में इस बार 99- 100 प्रतिशत की कैटिगरी में कुल 8816 छात्र सफल हुए हैं।

एनटीए ने रिजल्‍ट जारी करते समय उम्‍मीदवारों को रैंक देने के बजाए उनके व्‍यक्तिगत प्रतिशत की घोषणा की है। एनटीए के अनुसार ‘ जेईई मेन 1 जनवरी 2019 और जेईई मेन 2 अप्रैल 2019 की दोनों परीक्षाओं में बेहतर स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।

अप्रैल 2019 में आयोजित होने वाली जेईई मेन 2 परीक्षा के लिए 9.34 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इसके लिए पंजीकरण किया है। पंजीकृत कुल उम्मीदवारों में से, 6.69 लाख उम्मीदवारों ने पहले ही जेईई मेन 1 की परीक्षा दी है। ऐसे में दुबारा मिल रहे इस मौके से उनके अंकों में काफी सुधार होने की गुंजाइश है। दु

बारा हो रही इस परीक्षा में पुरुष आवेदकों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। इस बार 45000 हजार अधिक पुरुष उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं। वहीं कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 75 फीसदी पुरुष आवेदक हैं। बता दें कि जेईई 2 में इस बार तकरीबन 3.14 लाख नए उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं।