Redmi Note 7 Pro चंद सेकंड्स में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

0
1362

नई दिल्ली।शाओमी (Xiaomi) के नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro को पहली सेल में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। Flipkart और Mi.com पर इस स्मार्टफोन की पहली सेल बुधवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई और 1 मिनट से कम में Redmi Note 7 Pro आउट ऑफ स्टॉक हो गया। यानी, Flipkart और Mi.com पर सेल के लिए उपलब्ध सारे Redmi Note 7 Pro फोन कुछ सेकंड में बिक गए। शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट करके बताया है कि Redmi Note 7 Pro अपनी पहली सेल में कुछ सेकंड्स में बिक गया।

48 मेगापिक्सल वाले Redmi Note 7 Pro को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। Redmi Note 7 Pro में ड्यूल रियर कैमरा और वाटरड्राप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से पावर्ड है।

भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में Redmi Note 7 Pro को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi Note 7 Pro के लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल कस्टमर्स को 1,120GB तक 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। वहीं, जियो प्राइम यूजर्स को डबल डेटा बेनेफिट उपलब्ध कराने के लिए शाओमी ने रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ किया है।

ऐसे हैं फ़ोन में फीचर
Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच (16 सेंटीमीटर) का नॉच डिस्प्ले दिया गया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ पेश किए गए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। Redmi Note 7 Pro में ड्यूल रियर कैमरा (48MP+5MP) सेटअप दिया गया है।

फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा होगा। फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है। इससे आप अपने स्मार्टफोन को यूनिवर्सल रिमोट बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन AI फेस अनलॉक को भी सपॉर्ट करेगा। इसके अलावा Typc C Port और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।