इन जगहों पर बनेंगे नए Airport, देखिए पूरी लिस्ट

    0
    2326

    नई दिल्ली। एयरपोर्ट बनने से रोजगार ही नहीं, बिजनेस के भी तमाम अवसर निकलते हैं। जहां एयरपोर्ट बनता है, उस शहर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी पर्यटन, होटल, मोटल, टैक्‍सी सर्विस, बाजार और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का जोरदार विकास होता है। ऐसे इलाकों में सर्विस सेक्‍टर के साथ ही रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की चमक भी बढ़ जाती है। ऐसे इलाकों में जमीन की कीमतें भी काफी बढ़ जाती हैं, जिससे किसानों का भी खूब भला होता है और वे रातोंरात अमीर बन जाते हैं।

    एयरपोर्ट बनने से अलग-अलग तरह की इंडस्‍ट्री लगने लगती है। इन इंडस्‍ट्री में भी जॉब के साथ बिजनेस के अवसर निकलते हैं। हम आपको बता रहे हैं, देश के उन जगहों के नाम जहां ऐयरपाेर्ट बनाने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। इसमें सिर्फ जेवर ही नहीं देश के कई शहरों के नाम शामिल हैं जहां एयरपोर्ट बनेंगे, इनमें से कई जगहों पर काम चल रहा है।

    बता दें कि सरकार चार लाख करोड़ रुपए के निवेश से आने वाले चंद वर्षों में 100 नए हवाई अड्डे बनाने जा रही है। अगले कुछ वर्षों में भारत में 100 में से 70 हवाई अड्डे ऐसी जगहों पर बनेंगे, जहां फिलहाल यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। सिविल एविएशन के अनुसार, इन शहरों में एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है।

    इन शहरों में बनेंगे Airport

    • गुजरात में धोलेरा
    • आंध्र प्रदेश के नैल्लोर जिले में दागादर्शी मंडल।
    • कुरनूल जिले में विशाखापट्नम के निकट विजियानगरम जिले में भोगापुरम तथा ओरवाकल्लु में।
    • हीरासर, जिला राजकोट, गुजरात
    • उत्तर प्रदेश में जेवर
    • अरुणाचल प्रदेश में होल्लोंगी।
    • अलवर, राजस्थान में कोटकासिम तहसील।
    • कोथागुदेम, जिला खम्माम, तेलंगाना।
    • मध्य प्रदेश में सिंगरौली
    • पुणे के पुरन्दर में।