बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 46 अंक सुधर कर 36681 पर खुला

0
846

नई दिल्ली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लिवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 7 मार्च 2019 को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46 अंकों की तेजी के साथ 36681 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 4 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,057 अंकों पर खुला।

सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 36,666 अंकों पर और निफ्टी 3 अंकों की गिरावट के साथ 11,049 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स मिडकैप 4.56 फीसदी की तेजी के साथ 14,870 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स स्मॉलकैप 13 अंकों की तेजी के साथ 14,570 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि, सेंसेक्स के उलट निफ्टी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट का माहौल दिख रहा है। निफ्टी-50 मिडकैप 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 4843 अंकों पर और निफ्टी-50 स्मॉलकैप 0.32 अंकों की गिरावट के साथ 3097 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में फाइनेंस, ऑटो, बैंक, मेटल, पीएसयू सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अन्य सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज जैसे प्रमुख सेक्टरों समेत मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंकों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में क्वालिटी इंडिया, सनटेक, गुजरात गैस, अवंती फीड्स लिमिटेड, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में तेजी का माहौल जारी है। निफ्टी में बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, वीईडीएल के शेयरों में तेजी का माहौल रहा।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में लक्षविलास, डीएचएफएल, जेएंडके बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डीबीएल के शेयरों में गिरावट का माहौल है। जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में मंदी का माहौल है।