‘बेगम जान’ SONG ‘ओ रे काहरो’: ‘नींद आधी सपना आधा, पूरा तो होने दो जरा’

0
1447
नई दिल्ली। बॉलीवुड में संजीदा एक्टिंग के लिये मशहूर विद्या बालन की आने फिल्म ‘बेगम जान’ का गाना ‘ओ रे काहरो’ रिलीज किया गया है। गाने को कल्पना पटवारी और अलतमश फरीदी ने गाया है, अनु मलिक ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स कौसर मलिक ने लिखे हैं।
विद्या फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, इस दौरान विद्या नए लुक में फिल्म के अपने किरदार के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। विद्या का कहना है कि ‘बेगम जान’ में काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा और वह इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं का मजा उठा रही हूं।’
गौरतलब है कि श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म बेगम जान, बंगाली फिल्म ‘राज कहिनी’ का हिंदी रीमेक है। इसमें विद्या भारत के विभाजन के समय के एक कोठे की मालकिन के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और गौहर खान भी मेन रोल में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
 ओ रे कहारो     …………………..