नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच गुरुवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स कुछ ही देर में 100 अंकों की मजबूती के साथ 36000 के स्तर से ऊपर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 10820 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। मार्केट को सबसे ज्यादा बैंकिंग, एफएमसीजी और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिल रहा है।
ये हैं टॉप 5 स्टॉक्स
निफ्टी 50 की बात करें तो 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ इंडियन ऑयल (IOC) टॉप गेनर बना हुआ है। वहीं सन फार्मा 1.19 फीसदी, कोल इंडिया 1.15 फीसदी, भारती एयरटेल 1 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.80 फीसदी की मजबूती बनी हुई है।
मामूली कमजोरी के साथ खुला रुपया
गुरुवार को रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 71.26 प्रति डॉलर पर खुला। इसके पहले बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 71.22 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में गिरावट
इससे पहले प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट दिख रही है। जापान के निक्की 225 में 0.35 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और कोस्पी में 0.48 फीसदी गिरावट है। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.12 फीसदी गिरावट है।