ठेकेदारों के यहां से 2.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर

0
1729

कोटा। आयकर विभाग कोटा प्रभार की ओर से शहर के तीन नामी ठेकेदारों के यहां सर्वे की कार्रवाई बुधवार को पूरी कर ली है। इसमें 2.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई है। प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के निर्देशन में तीन ठेकेदारों के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित कार्यालयों पर सर्वे की कार्रवाई की।

एक ठेका फर्म निर्माण कार्य के अलावा इलेक्ट्रिकल का काम करती है। तीनों ही ठेकेदारों के यहां अघोषित आय से संबंधित कई दस्तावेज मिले। इस आधार पर तीनों ठेकेदारों ने 2.64 करोड़ की अघोषित आय स्वीकार कर आयकर विभाग को अग्रिम तिथि के चेक सौंप दिए हैं।

क्रेशर व्यवसायी, ईंट भट्टा कारोबारी के यहां सर्वे
उधर आयकर विभाग ने यह कार्रवाई पूरी होते ही बुधवार को एक क्रेशर व्यवसायी व एक ईंट भट्टा कारोबारी के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयकर से संबंधित कई अहम दसतावेज मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई गुरुवार तक पूरी होने की संभावना है।