रावतभाटा। सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए राजस्थान परमाणु बिजलीघर, भारी पानी संयंत्र व राणा प्रताप बांध की सुरक्षा के मद्देनजर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। परमाणु बिजली घर की एक से छह तक संचालित इकाइयों, निर्माणाधीन सातवीं व आठवी इकाई, भारी पानी संयंत्र, निर्माणाधीन न्युक्लियर फ्युल कॉम्पेक्स व राणा प्रताप सागर बांध की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है।
परमाणु बिजलीघर में श्रमिकों व भ्रमण के लिए जाने वाले लोगों की एक दिवसीय अनुमति पर रोक लगाने की बात सामने आ रही है। कुछ समय के लिए नए गेट पास बनाने पर रोक लगा दी गई है। परमाणु बिजलीघर की सुरक्षा के मद्देनजर संयंत्र में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों के गेट पास की गहनता से जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।
सूचना तंत्र पूरी तरह अलर्ट
क्षेत्र में पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिस पूरी तरह चौकस है। सूचना तंत्र पूरी तहर अलर्ट है।
रामेश्वर मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रावतभाटा
सुरक्षा बढाई गई
परमाणु बिजलीघर की सुरक्षा बढाई गई है। एक परमाणु बिजलीघर में विजिटर परमिशन पर फिलहाल रोक लगा दी है। चेकिंग सिक्योरिटी भी टाइट की गई है।
–महावीर प्रसाद शर्मा, प्रबंधक (एचआर) परमाणु बिजलीघर रावतभाटा