उबरने की कोशिश में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली सुधार

0
1007

मुंबई।हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुलने के बाद मायूसी के माहौल से उबरता दिख रहा है। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 10.69 अंक (0.03%) की तेजी के साथ 36,405.72 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.10 अंक (0.08%) की गिरावट के साथ क्रमशः 10,879.70 अंक पर खुला।

9:23 बजे सेंसेक्स के 31 में 23 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि शेष 8 शेयर टूट गए थे। वहीं, निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में लिवाली जबकि शेष 16 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। इस दौरान सेंसेक्स पर चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड 2%, सन फार्मा 1.59%, कोल इंडिया 1.26%, यस बैंक 1.24%, एशियन पेंट्स 1.21%, ओएनजीसी 0.97%, रिलायंस 0.91%, एलऐंडटी 0.89%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.79% और टाटा स्टील 0.66% तक मजबूत हो गए।

वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में तेजी आई, उनमें पावर ग्रिड (2.08%), डॉ. रेड्डी (2.03%), सन फार्मा (1.93%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.62%), ओएनजीसी (1.52%), कोल इंडिया (1.23%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.14%), यस बैंक (1.13%) और सन फार्मा (1.10%) टॉप 10 में शामिल रहे।

9:29 बजे तक सेंसेक्स के टूटनेवाले शेयरों में इन्फोसिस (2.11%), टीसीएस (1.38%), हीरो मोटोकॉर्प (1.35%), ऐक्सिस बैंक (1.27%), एचसीएल टेक (1.17%), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.57%), बजाज ऑटो (0.28%), मारुति (0.07%), आईसीआईसीआई बैंक (0.06%), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.06%) और आईटीसी (0.05%) शामिल थे।

उधर, निफ्टी में पावर ग्रिड (1.92%), एनटीपीसी (1.84%), जी एंटरटेनमेंट (1.56%), डॉ. रेड्डी (1.54%), ओएनजीसी (1.27%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (1.23%), कोल इंडिया (1.05%), एनटीपीसी (1.04%) और बीपीसीएल (1.02%) टूटने वाले शेयरों में शामिल थे।

9:34 बजे निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी और निफ्टी रीयल्टी के सिवा सारे निफ्टी इंडिसेज में उछाल देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 8.72 अंक (0.02%) की तेजी के साथ 36,403.75 पर जबकि निफ्टी 1.70 अंक (0.02%) की उछाल के साथ 10,890.50 पर था।