JEE (अडवांस) : सर्वेश टॉपर , कोटा के सूरज को पांचवीं रैंक

0
1121
सर्वेश अपने पेरेन्ट्स के साथ

नई दिल्ली/ कोटा । जेईई अडवांस्ड 2017 के नतीजे रविवार को जारी हो गए हैं। इस बार चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी परीक्षा के टॉपर बने हैं।  इस परीक्षा में दूसरा स्थान मिला है पुणे के अक्षत चुग को, जबकि तीसरे स्थान पर हैं दिल्ली के अनन्य अग्रवाल। कोटा के सूरज आईआईटी जेईई टाॅपर्स में शुमार है। सूरज के जेईई की मेरिट लिस्ट में पांचवीं रैंक आई है। स्टूडेंट JEE अडवांस की आधिकारिक वेबसाइट (https://results.jeeadv.ac.in/) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जेईई अडवांस्ड में टॉप करने वाले सर्वेश ने रुड़की जोन से परीक्षा दी थी और उन्हें 366 में से 339 अंक प्राप्त हुए हैं। जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में वह 55वें स्थान पर थे। वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अक्षय को मेन्स में 7वां स्थान मिला था।इस बार 21 मई को JEE अडवांस की परीक्षा का आयोजन किया गया था।यह परीक्षा देशभर के सभी आईआईटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

21 मई को आयोजित हुई परीक्षा में इस बार 1.7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। देशभर के 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है। जेईई अडवांस्ड में दो पेपर होते हैं। इस बार जेईई अडवांस्ड परीक्षा में 81 फीसदी मेल और 19 फीसदी फीमेल कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में 500 विदेशी कैंडिडेट्स ने भी भाग लिया था। 

 किस स्टूडेंट कौनसी रैंक मिली…

  • कोटा के सूरज आईआईटी जेईई टाॅपर्स में शुमार है। सूरज के जेईई की मेरिट लिस्ट में पांचवीं रैंक आई है। कोटा के ही सौरभ यादव ने छठी रैंक हासिल की है।
  • कोटा के स्टूडेंट्स के ही 9 और 10 वीं रैंक लक्ष्य शर्मा, 12 वीं रैंक यतिश, 37 वीं रैंक पीयूष टिपरिवाल, 42 वीं रैंक सात्विक और मयंक दूबे के 66 वीं रैंक आई है।
  • दिल्ली के अन्ययन ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है।
  •  उदयपुर के कल्पित वीरवाल जिन्होंने मेन्स में फर्स्ट रैंक हासिल की थी, उनके ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में 109 स्थान आया है। कल्पित ने एससी में टाॅप किया है।
  • जयपुर के अमन कंसल ने ऑल इंडिया मेन्स में 15 रैंक हासिल की ह

छात्र ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • अपना एडवांस एप्लीकेशन नंबर डालें
  • अपनी जन्मतिथि दिन-महीना-साल के फॉर्मेट में डालें
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • रिजल्ट आपके सामने होगा

अपना रिजल्ट देखने का लिए यहाँ क्लिक करें