बिकवाली के चलते सेंसेक्स में 151 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10,900 से नीचे

0
1079

नई दिल्ली। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में छाई बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 151 अंकों की गिरावट के साथ 36395 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 10,888 अंकों पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में छाई बिकवाली
सोमवार को मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली का माहौल रहा। बीएसई मिडकैप 211 अंकों की गिरावट के साथ 14117 अंकों पर और स्मॉलकैप 206 अंकों की गिरावट के साथ 13450 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 4492 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 2798 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में आईटी और टेक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। उधर निफ्टी में आईटी और मीडिया सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में मेघमणी ऑर्गेनिक लिमिटेड में 12.80 फीसदी, सन टीवी में 10.10 फीसदी, टाटा स्टील लिमिटेड में 6.69 फीसदी, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में 6.49 फीसदी और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 5.41 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में टाटा स्टील में 1.97 फीसदी, सिप्ला में 1.47 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.13 फीसदी, टीसीएस में 1.02 फीसदी और आईओसी में 0.97 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में केआरबीएल में 10.64 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 10.62 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स में 10.01 फीसदी, ग्रेफाइट में 9.99 फीसदी और आईआईएफएल में 9.89 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में डॉ. रेड्डी 5.95 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.55 फीसदी, ओएनजीसी में 3.26 फीसदी, हिंडाल्को में 2.36 फीसदी और गेल में 2.30 फीसदी की गिरावट रही।