नई दिल्ली। बल्क मैसेज भेजे तो ब्लॉक हो सकता है आपका भी WhatsApp अकाउंट। जी हाँ! फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप हर महीने करीब 20 लाख अकाउंट बंद कर रही है। कंपनी उन लोगों का अकाउंट बद कर रही है जो लगातार थोक में मैसेज भेज रहे हैं।
व्हाट्सऐप की एक रिपोर्ट के मताबिक चुनाव के दौरान व्हाट्सऐप पर थोक में मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके लिए व्हाट्सऐप पर कई सारे ग्रुप एक्टिव हैं। कंपनी ने बताया है कि इस अभियान के तहत अभी तक 20 फीसदी अकाउंट बैन किए गए हैं। दरअसल WhatsApp ऐसे ग्रुप और अकाउंट के लिए ऑटो डिटेक्शन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
ऐसे में यदि आप भी किसी पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े हैं और थोक में मैसेज भेज रहे हैं या फॉरवर्ड कर रहे हैं तो सावधान रहिए नहीं तो आपका भी अकाउंट बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप और भारत सरकार के बीच पिछले साल से ही तनातनी चल रही है। वहीं अब सरकार ने व्हाट्सऐप के सामने कुछ शर्तें रखी हैं।
यदि कंपनी सरकार की शर्तों को नहीं मानती है तो भारत में व्हाट्सऐप बंद भी हो सकता है। शर्त यह है कि कंपनी व्हाट्सऐप मैसेज के बारे में सरकार को जानकारी दे कि कौन-सा मैसेज कहां से वायरल हो रहा है और उसे सबसे पहले किसने भेजा है, लेकिन व्हाट्सऐप इसके लिए राजी नहीं है।