नई दिल्ली। कई एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का प्रोविजन नहीं दिया गया है। इसके लिए यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करते हैं। लेकिन Whatsapp कॉल्स को ये कॉल रिकॉर्डर्स रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं। अगर आप किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो लोगों से बातचीत किए गए हर कॉल्स को रिकॉर्ड करना जरूरी होता है।
ये कॉल रिकॉर्डिंग्स आपको कभी बड़ी मुसीबत से निकाल सकते हैं। आज हम आपको एंड्रॉइड और आइओएस पर Whatsapp कॉल्स रिकॉर्ड करने के साधारण स्टेप्स बताने जा रहे हैं।
iPhone में वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना
आइओएस प्लेटफॉर्म पर चलने वाले डिवाइस चाहे वो Mac हो या iPhone हो उसमें इन डिवाइस वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना काफी मुश्किल है। ऐसे में इसके लिए आपके पास एक दूसरा डिवाइस होना जरूरी है।
- सबसे पहले आपको अपने iPhone को Mac के डाटा केबल के जरिए कनेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको ट्रस्ट दिस कम्प्यूटर पर टैप करना होगा, जब आप पहली बार इसे कनेक्ट कर रहे हों। - इसके बाद आप क्विक टाइम को ओपन करें।
- इसमें फाइल ऑप्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको क्विक टाइम में नीचे जाकर iPhone पर टैप करना होगा।
- इसके बाद क्विक टाइम में रिकॉर्ड बटन को प्रेश करना होगा।
- आप अपने iPhone में वॉट्सऐप कॉल करें, जैस ही आप कनेक्ट हो जाएं आपको रिकॉर्ड बटन पर हिट करना होगा।
- इसके बाद आप जिस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- जैसे ही कॉल कंप्लीट हो जाता है आप कनेक्शन को डिसकनेक्ट कर सकते हैं।
- रिकॉर्डिंग बंद करने के बाद आप फाइल को सेव कर लें।
Android डिवाइस में इस वॉटसऐप कॉल रिकॉर्ड करना
आपको बता दें कि सभी एंड्रॉइड डिवाइस में वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना संभव नहीं है। जिस एंड्रॉइड स्मार्टफोन में VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) की फैसिलिटी दी गई है उसी डिवाइस में आप इस कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर इंस्टाल करना होगा।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें और वॉट्सऐप में स्विच करें।
- इसके बाद आप जिससे वॉट्सऐप कॉल के जरिए बात करना चाहते हैं उन्हें कॉल करें।
- इसके बाद आप देखेंगे कि क्यूब कॉल रिकॉर्डर में कॉल्स एक्टिव हो जाता है।
- अगर, कॉल रिकॉर्डिंग शुरू नहीं होती है तो आपको क्यूब रिकॉर्डर में फोर्स VoIP एज वॉयस कॉल को सिलेक्ट करें।
- इसके लिए सेटिंग्स में जाकर आप इस ऑप्शन को देख सकेंगे।
- इसके बाद आपके डिवाइस में ये काम करने लगेगा।
- अगर, आपके डिवाइस में इसके बाद भी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू नहीं होती है तो आपका स्मार्टफोन वॉट्सऐप कॉल्स के लिए कम्पैटिबल नहीं है।