128GB स्टोरेज से लैस Nokia 8.1 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च

0
1020

नई दिल्ली । HMD ग्लोबल ने Nokia 8.1 का एक नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इससे पहले इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया कि Nokia 8.1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होगी। रैम और स्टोरेज के अलावा इसके बाकी सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं। इस फोन के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं।

Nokia 8.1 की कीमत और ऑफर्स
इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसे 6 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेडन इंडिया पर की जाएगी। इसके अलावा नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल आउटलेट में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे ब्लू/ सिल्वर और आइरन/ स्टील कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की प्री-बुकिंग्स नोकिया की वेबसाइट पर 1 फरवरी से शुरू होगी। आपको बता दें कि इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल यूजर्स को 1 टीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही Airtel पोस्टपेड ग्राहकों को 120 जीबी डाटा के साथ तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स और 1 साल के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

मिलेगा। Amazon पर 6 से 17 फरवरी के बीच यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ 2,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा 18 से 28 फरवरी के बीच 1,500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

Nokia 8.1 के फीचर्स
Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2244 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.5 फीसद दिया गया है।

यह 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी
Nokia 8.1 ड्यूल रियर कैमरा Zeiss के लेंस के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल 1.4-micron पिक्सल के साथ दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia 8.1 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।