नयी दिल्ली। हाजिर बाजार की मजबूत मांग तथा कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में वृहस्पतिवार को अरंडी की कीमत आठ रुपये की तेजी के साथ 5,202 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।
बाजार सूत्रों ने अरंडी वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से कमजोर आपूर्ति की वजह से सीमित स्टॉक रहने के बीच पेन्ट, साबुन और लुब्रीकेन्ट उद्योगों की भारी मांग को दिया।
एनसीडीईएक्स में अरंडी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,202 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 69,820 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
हालांकि अरंडी के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,284 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 6,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ।