भामाशाह की जगह आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी राजस्थान सरकार

0
978

जयपुर । खर्च में कटौती के लिए गहलोत सरकार वसुंधरा सरकार की एक और योजना बंद करने जा रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जगह केंद्र की आयुष्मान भारत (जन आरोग्य) योजना लागू होगी।

वित्त विभाग ने सरकार से सिफारिश की है भामाशाह योजना में होने वाला 1490 करोड़ रु. का खर्च राज्य सरकार उठा रही है, जबकि आयुष्मान भारत लागू करने पर 60% खर्च केंद्र उठाएगा। यानी आयुष्मान भारत में 900 करोड़ रु. केंद्र सरकार से मिल सकते हैं। इससे राज्य सरकार की बचत होगी।

भामाशाह योजना
30 हजार से 3 लाख तक का बीमा कवर। सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा 774 निजी अस्पतालों में भी लागू। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में आने वाले 4.5 करोड़ दायरे में।

आयुष्मान भारत योजना
5 लाख रु. तक बीमा कवर। 12 हजार अस्पताल सूचीबद्ध। 50 करोड़ लोग दायरे में। पात्रता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काम काज के हिसाब से।