स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन वाले सामार्टफोन्स को पेश करती रहती हैं। कुछ दिन पहले तक ट्रिपल कैमरा और चार कैमरा सेटअप वाले फोन्स के बारे में बातें होती थी, लेकिन अब फोल्डेबल फोन्स के बारे में ज्यादा खबरें सुनने में आती है। स्मार्टफोन बनाने वाली कई दिग्गज कंपनियां इस साल अपने बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में जो इस साल आने वाले हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एफ
सैमसंग के इस फोन का नाम अब तक कंपनी के तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन लीक हुई कुछ खबरों के मुताबिक इसे गैलेक्सी एफ के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग ने अपने इस फोल्डेबल फोन को पिछले साल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में शो केस किया था। फीचर की अगर बात करें तो फोन में 7.3 इंच की स्क्रीन होगी। इसके साथ ही फोन के एक्सटीरियर में 4.6 इंच की स्क्रीन दी जाएगी।
एलजी फोल्डेबल फोन
फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर एलजी की भी तैयारी चल रही है। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि वह फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है।हालांकि इस फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि एलजी अपने फोल्डेबल फोन को फ्लेक्सी, फोल्डी या ड्यूप्लेक्स नाम से लॉन्च कर सकती है।
2019 मोटोरोला रेजर
खबर है कि मोटोरोला अपने बेहतरीन मोटो रेजर फोन को नया अवतार देते हुए फोल्डेल फोन के तौर पर लॉन्च करने वाली है। फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर बारे में कंपनी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है।
शाओमी ड्यूल फोल्डिंग फोन
शाओमी भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। फोन के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें बॉटम बेजल्स और कर्व्ड ग्लास के साथ ही ड्यूल फोल्डिंग स्क्रीन मौजूद रहेगी। बताया जा रहा है कि शाओमी इसे मी ड्यूल फ्लेक्स और मी मिक्स फ्लेक्स के नाम से MWC 2019 में पेश कर सकती है।
ओप्पो और हुवावे
ओप्पो और हुवावे ने भी हाल ही में अपने फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च करने की घोषणा की है। हुवावे का फोल्डेबल फोन ड्यूल डिस्प्ले और 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आएगा। वहीं ओप्पो की जहां तक बात तो कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ये दोनों कंपनिया अपने फोन को इस साल के अंत तक पेश कर सकती हैं।