स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ अगले माह लॉन्च होगा LG का 5G फोन

0
697

नई दिल्ली। दिग्गज कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने घोषणा की है कि वह 24 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौरान अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद एलजी का यह 5G फोन 25 से 28 फरवरी के बीच मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के दौरान शोकेस भी किया जाएगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें क्वॉलकम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 45 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस देगा। फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी जो कि फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ पेश की जा सकती है।

कंपनी के प्रेजिडेंट ने बताया कि LG उन तीन मैन्युफैक्चर्स में से एक है जो सबसे पहले 5G फोन लाने की रेस में हैं।साथ ही कंपनी ने उन सभी अटकलों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि LG G8 ही कंपनी का पहला 5G फोन होगा।

कंपनी ने बताया कि वह नए ब्रैंडिंग के साथ अपना पहला 5G फोन लॉन्च करेगी, जिससे 2019 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि LG के अलावा सैमसंग, वनप्लस, शाओमी और ओप्पो जैसी कंपनियां भी 5G फोन पर काम कर रही हैं और ऐसी उम्मीद है कि ये साल के अंत तक इसे लॉन्च भी कर देंगी।