भारत में जल्द लॉन्च होगा 48MP कैमरे के साथ Redmi Note 7

0
1189

नई दिल्ली।चीन स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पिछले महीने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 घरेलू बाजार में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसे भारत लाने की तैयारी कर रही है। रेडमी इंडिया ने आज ट्विटर पर एक उल्टी तस्वीर शेयर की है जिसमें कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन के साथ शाओमी के CEO लीई जून नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अपना टाइम आएगा’, जिसे देखकर लगता है कंपनी जल्द ही भारत में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। अगर ऐसा होता है तो ‘रेडमी नोट 7’ भारत में 2019 में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। पिछले साल भी कंपनी ने 14 फरवरी को रेडमी नोट 5 सीरीज के साथ धमाल मचाया था। टीजर को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि कंपनी इसी ट्रेंड को इस साल भी जारी रखेगी और फरवरी में ही रेडमी नोट 7 से पर्दा उठाएगी।

स्पेसिफिकेशन्स: Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है।

Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है। Redmi Note 7 को तीन रैम ऑप्शंस (3GB, 4GB और 6GB) में पेश किया गया है। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB या 64GB का विकल्प है। इस फोन के बैक में ग्लास डिजाइन है।

भारत में क्या हो सकती हैं कीमत
3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन (करीब 10,466 रुपये) है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन (करीब 12,561 रुपये) है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,399 युआन करीब 14,650 रुपये) है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से शुरू होकर 14,000 रुपये तक हो सकती है।