टाटा मोटर्स ने पेश की एसयूवी हैरियर, कीमत 12.69 लाख से शुरू

0
1062

मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपने मध्यम आकार के स्पोर्ट यूटिलिट वाहन (एसयूवी) हैरियर को घरेलू बाजार में उतार दिया है। डीजल इंजन वाली इस कार की मुंबई के शोरूम में शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये है। टाटा की इस कार की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। इसे कंपनी के पुणे स्थित नए विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया गया है।

यह कंपनी की ‘इंपैक्ट डिजाइन 2.0’ योजना के तहत तैयार किया गया मॉडल है। कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इसे प्रदर्शित किया था। इसमें अवधारणात्मक (कॉन्सेप्ट) कार एच5एक्स के कई फीचर मौजूद हैं। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक गुएंटर बटशेक ने कहा, ‘‘इस उत्पाद के साथ टाटा मोटर्स मध्यम आकार के प्रीमियम एसयूवी बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है।

हैरियर हमारी 2.0 रणनीति का एक मजबूत केंद्रबिंदु है। यह बाजार को बदलने का माद्दा रखती है।’’ बाजार में हैरियर की प्रतिस्पर्धा जीप की कंपास, हुंदै की क्रेटा और टस्कन और महिंद्रा की एक्सयूवी 500 से होगी।