नई दिल्ली । मालवेयर क्रिएटर्स काफी चालाक हो गए हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ट्रेंड माइक्रो ने दो ऐसी मालवेयर ऐप्स का पता लगाया है जो स्मार्टफोन के मूव होने पर उस फोन में Payload को फैला देती है। इसका नाम Anubis Trojan है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप Currency Converter और Battery SaverMobi हैं।
अगर मालवेयर यूजर के फोन में मोशन सेंसर इंफॉर्मेशन को लेने में कामयाब हो जाता है तो इसका सीधा मतलब यह है कि यह मालवेयर किसी व्यक्ति के फोन में ही इंस्टॉल हुआ है। वहीं, अगर फोन में कोई मोशन सेंसर नहीं है तो मालवेयर से प्रभावित ऐप को सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पकड़ लिया है और इसे जांचा जा रहा है।
Anubis Trojan कैसे करता है काम?
सबसे अहम और अच्छी बात यह है कि Trojan खुद से फोन में नहीं फैलता है। Currency Converter और Battery SaverMobi ऐप यूजर्स को इनका अपग्रेडेड वर्जन डाउनलोड करने के लिए पॉपअप देती हैं जिसमें Anubis Trojan मौजूद होता है। एक बार Anubis Trojan फोन में इंस्टॉल होने के बाद यह ऐप्स यूजर्स के फोन में कीलॉगर को इनेबल कर चुपचाप बैंकिंग इंफॉर्मेशन चुराती हैं।
ऐसे में अगर आपका फोन मालवेयर से प्रभावित है और आप उसपर अपनी बैंकिंग वेबसाइट का आईडी पासवर्ड डालते हैं तो इसकी पूरी जानकारी मालवेयर क्रिएटर के कमांड सेंटर में भेज दी जाती है। ये क्रिएटर्स आपकी बैंकिंग डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
यही नहीं, यह मालवेयर यूजर की कॉन्टेक्ट लिस्ट, लोकेशन डाटा और ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।साथ ही बिना यूजर को पता लगे उसके फोन से कॉल और मैसेज भी कर सकता है। ऐसे में यह बेहद अहम है कि यूजर्स इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड न करें। वहीं, अगर ये डाउनलोड है भी तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।