हलवा वितरण समारोह के साथ बजट दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू

0
899

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को परंपरागत हलवा समारोह के साथ बजट दस्तावेजों के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, वित्त सचिव सुभाष गर्ग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन मौजूद रहे। सभी ने हलवा खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

बजट की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी अब बजट पेश किए जाने तक मंत्रालय में ही रुकेंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों से भी उनका कोई संपर्क नहीं होगा। मंत्रालय के कुछ बड़े अधिकारियों को ही घर जाने की छूट होगी।

क्या है हलवा सेरेमनी?
बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है। यह रस्म लंबे समय से चली आ रही है। शुभ काम की शुरुआत मीठे से करना हलवा सेरेमनी की प्रमुख वजह है।

जेटली ही पेश करेंगे बजट
वित्त मंत्री अरुण जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं। इसलिए वो हलवा सेरेमनी के दौरान मौजूद नहीं रहे। वित्त मंत्री के पिछले हफ्ते अमेरिका जाने की वजह से यह आशंका जताई जा रही थी कि शायद वो बजट पेश होने के समय तक भारत नहीं आ पाएंगे। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 1 फरवरी को जेटली ही बजट पेश करेंगे।