महंगा हुआ सोना, ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर

    0
    861

    नई दिल्ली । सोने की कीमतों में तेजी लगातार जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 160 रुपए महंगा होकर 29750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यह सोने की कीमतों में तेजी का लगातार तीसरा दिन है। सोने की कीमतों में इस तेजी का कारण ज्वैलर्स की ओर से गोल्ड की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत हैं।

    सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। चांदी 440 रुपए महंगी होकर 40840 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में तेजी का कारण औद्योगिक मांग में इजाफा और चांदी के सिक्कों बनाने वाले निर्माताओं की ओर से निकली डिमांड है।

    क्या कहना है ट्रेडर्स का: –
    बुलियन ट्रेडर्स का मानना है कि ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के साथ साथ घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की ओर से मजबूत मांग ने भी सोने की कीमतों में तेजी को जारी रखा है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 1288 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 17.62 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

    दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमत: 
    दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 160 रुपए की बढ़त है। इस तेजी के बाद सोने के भाव 29750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हैं। वहीं 22 कैरेट सोना 29600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। इससे पहले बीते 2 दिनों में भाव 340 रुपए तक बढ़ गए। साथ ही सॉवरेन गोल्ड भी 100 रुपए की बढ़त के साथ 24500 रुपए प्रति 8 ग्राम के स्तर पर है। 

    वायदा बाजार में भी तेजी:
    हाजिर बाजार के साथ साथ वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखन को मिल रही है। करीब 5 बजे एमसीएक्स पर सोने का अगस्त फ्यूचर 288 रुपए की बढ़त के साथ 29505 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 275 रुपए की बढ़त के साथ 40728 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।