WhatsApp चैट को बनाएं ‘रंगीन’ जानिए कैसे

0
3659

नई दिल्ली।WhatsApp (वॉट्सऐप) सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप है। यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और उनकी सहूलियत के लिए WhatsApp लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है। हाल में खबरें आईं थी कि वॉट्सऐप जल्द ही ‘डार्क मोड’ ला सकता है। हालांकि, अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि डार्क मोड फीचर कब आएगा।

साथ ही, यह भी साफ नहीं है कि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा या नहीं। अगर आप डार्क मोड का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका, जिससे आप अपनी WhatsApp चैट को कलरफुल या डार्क बना सकते हैं।

हालांकि, इससे पूरा वॉट्सऐप तो डार्क मोड में नहीं जाएगा, लेकिन चैट बैकग्राउंड और चैट विंडो डार्क हो सकती है। इस तरह बैटरी बैकअप बढ़ सकता है। आप अपनी चैट के बैकग्राउंड में अपना पसंदीदा कलर या कोई फोटो भी लगा सकते हैं।

इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे:

  • वॉट्सऐप ओपन करें।
  • टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर टैप करे पर विंडो ओपन होती है।
  • इसके बाद दिखने वाले मेन्यू में आप सेटिंग में जाइए।
  • सेटिंग्स में चैट और वहां वॉलपेपर पर टैप करें।
  • इसके बाद मिलने वाले ऑप्शंस में से सॉलिड कलर्स को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद कलर ऑप्शंस में से आप कोई भी कलर या फिर डार्क चुन सकते हैं।
  • मनचाहे कलर पर टैप कर आप इसे सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप वॉट्सऐप चैट को डार्क बना सकते हैं।