रीको के नोटिस से घबराये उद्यमी, अब मंत्रीजी की शरण में जाएंगे

0
2380

कोटा। रीको ने इंडस्ट्री लगाने के लिए दिए प्लॉट पर हॉस्टल बनाने वालों को नोटिस देना शुरू कर दिया है। इसमें प्लॉट निरस्त करने के साथ ही उन पर कब्जा लेने की बात कही गई है। इससे घबराये उद्यमी अब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने की बात कह रहे हैं।

रीको की ओर से इंद्रप्रस्थ इलाके में इंडस्ट्री लगाने के लिए करीब 1000 भूखंड आवंटित किए थे। इनमें से अधिकतर ने उद्योग बंद करके हॉस्टल बना लिए थे। इसी मामले में रीको के न्यायालय संपदा अधिकारी की ओर से इन भूखंडों पर कब्जा लेने के आदेश जारी कर दिए, जिस पर रीको ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया।

हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल तथा एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल रीको डीजीएम पीआर मीणा से मिला। उन्हें बताया कि इस मामले में वे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलेंगे। ताकि समस्या का समाधान हो सके।

मीणा ने बताया कि उद्यमियों को नोटिस देने की प्रक्रिया जारी है। इसमें जिन उद्यमियों ने उद्योग की जगह होस्टल बना लिए हैं, उनके आंवटन निरस्त कर दिए गए हैं, अब उन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया चल रही है।