शाओमी Redmi 6A की सेल पर ऐसे पाएं 2,200 रुपये का डिस्काउंट

0
1371

नई दिल्ली। मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने Redmi 6A स्मार्टफोन की एक और सेल की घोषणा की है। Redmi 6A ऐमजॉन इंडिया और Mi.com की वेबसाइट पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध है । अगर आप भी Redmi 6A खरीदना चाहते हैं तो इन वेबसाइट से यह फोन खरीद सकते हैं।

Redmi 6A इस साल के शुरू में 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 2GB की रैम है और यह 16, 32GB के स्टोरेज ऑप्शन में आ रहा है। आज की सेल में Redmi 6A का केवल 16GB स्टोरेज वाला वेरिएंट उपलब्ध है, क्योंकि दूसरा मॉडल पहले से ही ओपन सेल में मिल रहा है।

Redmi 6A पर ये है ऑफर
इस सेल के तहत हैंडसेट को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, रिलायंस जियो यूजर्स को 100GB तक 4G डेटा के साथ 2,200 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू इन तीन कलर ऑप्शन में आ रहा है।

कुछ ऐसे हैं Redmi 6A के स्पेसिफ़िकेशंस
शाओमी Redmi 6A स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी के साथ ऑर्क डिजाइन है। Redmi 6A में AI बेस्ड फेस अनलॉक टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन क्वॉड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से पावर्ड है। अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS जैसे ऑप्शन हैं।