नई दिल्ली।अगर आप वीवो के स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। कंपनी ने वीवो नेक्स, वीवो V11, वीवो V11 प्रो और वीवो Y95 समेत अपने कई स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स का ऐलान किया है। कंपनी के ‘न्यू फोन, न्यू यू’ ऑफर के तहत आप वीवो के स्मार्टफोन महज 101 रुपये की डाउनपेमेंट और 6 महीने की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
यह ऑफर ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर ही है, जिसकी वैलिडिटी 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक की है। 41 दिनों तक चलने वाला यह ऑफर 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा कीमत के सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। ‘New Phone, New You’ ऑफर के तहत 101 रुपये में वीवो के फोन पाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- किसी भी वीवो-बीएफएल पार्टनर स्टोर पर जाएं।
- पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे बेसिक KYC डॉक्युमेंट जरूर साथ ले जाएं।
- वीवो NEX, V11, V11 प्रो, वीवो Y95, वीवो Y83 प्रो और Y81-4G स्मार्टफोन में से उस फोन को चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- 101 रुपये की डाउनपेमेंट करें और रिटेलर के पास KYC डॉक्युमेंट जमा करें।
- अब स्कीम के तहत आपके फोन की भुगतान राशि को 6 महीने की ईएमआई में बांट दिया जाएगा, जिसके लिए आपको हर महीने भुगतान करना होगा।
इतना ही नहीं, अगर आप 101 रुपये भी नहीं देना चाहते और कुछ कैशबैक भी चाहते हैं तो आपके लिए एक और ऑफर है। जी हां, HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर आपको जीरो डाउनपेमेंट के साथ 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दिया जाएगा। यह ऑफर ईएमआई और रेग्युलर सभी विकल्पों पर उपलब्ध है।