बिकवाली से सेंसेक्स में 110 अंक की गिरावट, निफ्टी 10950 से नीचे

0
804

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के भारी गिरावट के साथ खुलने का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा और सेंसेक्स गुरुवार को 200 अंक कमजोर होकर खुला। हालांकि बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 36350 से ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 40 अंकों की कमजोरी के साथ 10950 के स्तर से नीचे बना हुआ है।

मेटल और पावर स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट
मेटल और पावर कंपनियों के स्टॉक्स में बिकवाली से मार्केट पर सबसे ज्यादा प्रेशर बना हुआ है। 3 फीसदी की गिरावट केसाथ हिंडाल्को निफ्टी 50 में टॉप लूजर बना हुआ है। वहीं वेदांता 2.05 फीसदी, एनटीपीसी 1.70 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.53 फीसदी और एचडीएफसी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

28 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया
वहीं रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। रुपया 28 पैसे कमजोर होकर प्रति डॉलर 70.68 के स्तर पर खुला। क्रूड की कीमतों में मामूली तेजी और डॉलर की डिमांड बढ़ने से रुपये पर दबाव दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट
प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही है। कारोबार के दौरान जापान के निक्की में 2.33 फीसदी, हैंगशैंग में 1.15 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। वहीं साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.92 फीसदी, चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

फेडरल रिजर्व ने दरें बढ़ाई
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया, जिसके बाद अब यह दर बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई। इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था