वाशिंगटन। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक में आखिरकार वही फैसला हुआ जिसके आसार थे। यूएस फेडरल रिजर्व ने कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए इसमें 0.25% का इजाफा किया है। जो अब बढ़कर 2.25% से 2.5% हो गया है। पहले से ही अनुमान था कि अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड में कमी आई है।
हालांकि फेडरल रिजर्व की राय है कि इकोनॉमी में ग्रोथ की रफ्तार अच्छी है और महंगाई लक्ष्य के करीब। लेकिन अमरेकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की आलोचना की। उन्होंने इस फैसले से पहले अपने एक ट्वीट में लिखा था कि डॉलर मजबूत है और महंगाई काबू में है फिर भी फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है।