नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपने 3 स्मार्टफोन Oppo A83 (2018), Oppo F9 और Oppo F9 Pro की कीमत में कटौती कर दी है। ये कटौती ‘मैरी क्रिसमस और न्यू इयर 2019 स्पेशल’ ऑफर के तहत की गई है। जी हां, कंपनी ने अपने इन तीन स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये तक कम कर दी है।
हालांकि यह कीमत सिर्फ 31 जनवरी 2019 तक ही मान्य है। ऐसे में अगर आप सस्ती कीमत पर ओप्पो के ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। जानिए, किस फोन की कीमत में कितने की कटौती-
Oppo A83 (2018):ओप्पो A83 की ऑरिजनल कीमत तो 8,990 रुपये है, लेकिन न्यू इयर ऑफर में इसे आप 8,490 रुपये में खरीद सकते हैं। ओप्पो ए83 (2018) ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन में 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। फटॉग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो ने अपनी नई डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
Oppo F9 : ओप्पो F9 को इस साल अगस्त में 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अक्टूबर में स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये में कटौती हुई थी जिसके बाद फोन 18,990 रुपये में बेचा जा रहा था। लेकिन अब यह 2000 रुपये सस्ता मिल रहा है। 31 जनवरी से पहले आप इसे 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ओप्पो एफ 9 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.3-इंच ‘वाटरड्रॉप स्क्रीन’, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Oppo F9 Pro: 23,990 रुपये वाला ओप्पो F9 प्रो (64GB) न्यू इयर ऑफर में 21,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं बात की जाए इसके 128GB वेरियंट की तो 2000 रुपये की कटौती के बाद इसे 23,990 में खरीदा जा सकता है। ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। डिवाइस में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है।
हैंडसेट में ए16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हैनई कीमत के हिसाब से इन तीनों स्मार्टफोन- ओप्पो A83, ओप्पो F9 और ओप्पो F9 प्रो को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है।