वनप्लस ने ब्रिटेन में अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 6टी का नया एडिशन वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन लांच कर दिया है। वहीं यह फोन भारत में बुधवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लांच होगा। OnePlus 6T McLaren एडिशन की खासियतों की बात करें तो इस फोन में 10 जीबी रैम मिलेगी और साथ यह Warp चार्ज 30 को सपोर्ट करेगा।
फोन के रियर पैनल पर ग्लास दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फॉर्मुला वन रेसिंग कार में इस्तेमाल होने वाले फाइबर प्लास्टिक से इस फोन का लोगों तैयार किया गया है। फोन के साथ 30 वॉट का चार्जर भी मिलेगा।
OnePlus 6T McLaren एडिशन की कीमत
OnePlus 6T McLaren एडिशन की ब्रिटेन में कीमत GBP 649 यानि करीब 58,800 रुपये है। बता दें कि अमेरिकी बाजार में वनप्लस 6टी के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले मिडनाइट ब्लैक वेरियंट की कीमत GBP 579 यानि 52,500 रुपये है। बता दें कि OnePlus 6T का मैकलेरन एडिशन 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
OnePlus 6T McLaren Edition की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 6T में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला 6 का प्रोटेक्शन है। साथ ही इस फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलेगा। फोन में OxygenOS आधारित एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा।
इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX519 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376K सेंसर वाला है, इसका अपर्चर f/1.7 है। कैमरे की मदद से आपको 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।
कैमरे के साथ आपको ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें सोनी का IMX371 सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है।
OnePlus 6T McLaren एडिशन में 3700एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिनभर का बैटरी बैकअप मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।