Nokia 7.1 भारत में लॉन्च, जानिए प्योरव्यू डिस्प्ले वाले फोन की कीमत

0
1058

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 7.1 लॉन्च कर दिया। नए Nokia 7.1 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसकी सबसे अहम खासियत है इसमें मौज़ूद प्योरव्यू डिस्प्ले व 2 रियर कैमरे। बता दें कि HMD Global दुबई में 5 दिसंबर और भारत में 6 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा Nokia 8.1, Nokia 2.1 और Nokia 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

कीमत व उपलब्धता: नोकिया 7.1 की बिक्री 19,999 रुपये रखी गई है। नोकिया का यह नया स्मार्टफोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री देशभर के रिटेल स्टोर्स और Nokia.com पर शुरू होगी। फोन ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में आता है।

बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो नोकिया ने एयरटेल के साथ साझेदारी की है। फोन खरीदने पर एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 1 टीबी 4जी डेटा मिलेगा जिसके लिए कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

वहीं एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को 120 जीबी अतिरिक्त डेटा और तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन व ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।ये ऑफर्स 499 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स पर ही मिलेंगे। ऑफलाइन स्टोर्स में एचडीएफसी बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर फोन लेने पर 10 प्रतिश कैशबैक का भी ऑफर है।

स्पेसिफिकेशन्स: बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो नोकिया 7.1 में 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी का यह पहला फोन है जो प्योरव्यू डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नॉलजी से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। नोकिया का यह फोन 6000-सीरीज़ ऐल्युमिनियम क्वॉलिटी वाली शीट से बना है।

फोन में यूएसबी टाइप-स फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है। नोकिया 7.1 स्मार्टफोन पिछले नोकिया स्मार्टफोन्स की तरह ही ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। नोकिया 7.1 भारत में ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी : फोटोग्राफी के लिए नोकिया 7.1 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया है। फोन में ज़ाइस ऑप्टिकस हैं। कैमरा ईआईएस, बोथी और गूगल लेंस जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी : नोकिया 7.1 को पावर देने के लिए 3060mAh बैटरी दी गई है, जिसके 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स हैं।