पहला 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम वाला गेमिंग फोन भारत में लॉन्च

0
866

नई दिल्ली । गेमिंग लवर्स के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपना गेमिंग डिवाइस Asus ROG लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन का इंतजार भारत के गेमिंग लवर्स को काफी समय से था। इस फोन को रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) के ब्रांड नेम के साथ लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में कई यूनिक फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

कीमत और लॉन्च ऑफर : Asus ROG को भारत में आप एक्सक्लूसिविली ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिकार्ट से खरीद सकते हैं। भारत में इस फोन की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री आज से ही शुरू है।

फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो इस फोन को ग्लोबल मार्केट से 14,000 रुपये सस्ते में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन को आप नो कॉस्ट ईएमआई और फ्लिपकार्ट मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी जल्द ही इस फोन के एक्सेसरीज भी पेश करेगी।

स्पेसिफिकेशन्स : जैसा की नाम से ही पता चलता है कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है तो इसमें गेमिंग लवर्स के हिसाब से ही फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डिस्प्ले भी 6.0 इंच का दिया गया है। साथ ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी उसी हिसाब से दिए गए हैं।

फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आप गेमिंग ग्राफिक्स का बेहतर आनंद ले सकते हैं। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ एड्रिनो 630 जीपीयू भी दिया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB की इनबिल्ट मेमोरी दी गई है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा  : कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोन में कई तरह के सेंसर दिए गए हैं जो कि एक गेमिंग डिवाइस के लिए जरूरी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।