ज्वैलर्स की सुस्त मांग से सोना सस्ता, चांदी में उछाल, जानिए क्या रहे दाम

0
720

नई दिल्ली/कोटा  । गुरुवार के कारोबार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 20 रुपये टूटकर 31,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग रही है। जहां एक ओर रुपया लगातार मजबूत हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कमजोर वैश्विक संकेतों को लोग नजर अंदाज कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ चांदी भी 60 रुपये सुधरकर 37,160 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में इस तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से छिटपुट मांग रही है।

ट्रेडर्स का मानना है कि स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के साथ साथ रिटेलर्स ने सोने की कीमतों को कमजोर किया है लेकिन मजबूत वैश्विक संकेतों ने इस गिरावट को थामने का काम किया है।मजबूत होते रुपये ने आयात को सस्ता कर दिया है और इसने सोने की कीमतों पर असर डाला है।

आज इंट्रा डे कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के स्तर के नीचे कारोबार करता देखा गया।वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 20 रुपये गिरकर क्रमश: 31,540 रुपये और 31,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। बीते दिन सोने की कीमतों में 290 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 24,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 37000 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36680 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 31600 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36860 रुपये प्रति तोला।