नई दिल्ली। इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में खरीददारी के दम पर सेंसेक्स 159 अंक मजबूत होकर 35513 के स्तर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 57 अंक बढ़कर 10685.60 पर बंद हुआ। मार्केट को टीसीएस, आरआईएल और इन्फोसिस जैसे स्टॉक्स में बढ़त से काफी सहारा मिला। इसके अलावा सरकार के फंड इनफ्यूजन की खबर से ज्यादातर पीएसयू बैंकों में मजबूती दर्ज की गई।
फंड इनफ्यूजन प्लान से चढ़े सरकारी बैंक
सरकार द्वारा फंड इनफ्यूजन की खबरों से सरकारी बैंकों के स्टॉक्स में 1 फीसदी तक की मजबूती दर्ज की गई। इस खबर से बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, सिंडीकेट बैंक, पीएनबी, सेंट्रल बैंक, ओरिएंटल बैंक 1.50 से 2 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए।
3.31% टूटा सन फार्मा का शेयर
अमेरिका की एक अदालत में चल रहे एंटीट्रस्ट मुकदमे में समझौते की खबर से सन फार्मा के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 2 फीसदी के साथ मजबूती ओपनिंग के बाद आई इस खबर से शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली। सेशन के अंत में शेयर 3.31 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
RIL-TCS जैसे हैवीवेट्स से मार्केट को मिला सपोर्ट
निफ्टी 50 की बात करें तो इन्फोसिस में सबसे ज्यादा लगभग 2 .81 फीसदी की मजबूती के साथ 638.90 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा बीपीसीएल 2.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.48 फीसदी, टाटा कंसल्टैंसी 2.39 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजिज 2.26 फीसदी चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 1128.20 के स्तर पर बंद हुआ।