UGC NET 2018 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
1355

UGC Net Admit Card 2018 आज National Testing Agency की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए। जिन आवेदकों ने नेट एग्जाम के लिए आवेदन किया है वो अपने एडमिट कार्ड ntanet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC Net Admit Card 2018 आज National Testing Agency ने जारी कर दिए। ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक 19 नवंबर एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख दी गई थी। सोमवार को दिनभर इंतजार करने के बाद देर शाम एडमिट कार्ड जारी किए गए। अगर आपने यूजीसी नेट 2018 के लिए अप्लाई किया है तो आप नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट ntanet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपके एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी है मसलन नाम पता या फोटोग्राफ आदि गलत हैं तो आप 19 नवंबर से 25 नवंबर के बीच हेल्पलाइन नबंर पर कॉल करके इसमें सुधार करवा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को इस लिंक https://ntanet.nic.in/NTANETCMS/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=11&iii=Y पर देख सकते हैं।

आपको बता दें कि 2018 से यह UGC NET Exam नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ले रही है। इससे पहले NET Exam का आयोजन CBSE करती थी। यह एग्जाम 84 सब्जेक्ट और देशभर के 91 चुने हुए शहरों में आयोजित किया जाता है।

UGC नेट एग्जाम का आयोजन 18 दिसंबर 2018 से होगा जो 22 दिसंबर 2018 तक चलेगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगा पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

यूजीसी नेट 2018 के एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। जिन आवेदकों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हे अपने एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे। ध्यान रहे कि पहली शिफ्ट में सुबह 8.30 बजे के बाद और दोपहर की शिफ्ट में 1.30 के बाद आवेदकों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

अगर आपको यूजीसी नेट से संबधित कोई सवाल पूछना है तो 8076535482, 7703859909 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet-nta@nic.in, queries.net.nta@gmail.com ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं।