दीपिका हो गई रणवीर की, पति-पत्नी बने

0
854

आखिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाइफ में खुशी का वह पल आ ही गया, जिसका लंबे समय से इंतज़ार था। खबर है कि दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने आज 14 नवंबर को अपनी यह शादी कोंकणी तरीके से रचा ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी मुहुर्त के हिसाब से सुबह 7 बजे हुई।

एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि बॉलिवुड की पॉप्युलर जोड़ी दीपिका और रणवीर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हालांकि, अब तक इस इवेंट की एक भी तस्वीर मीडिया या सोशल साइट तक नहीं पहुंच पाई है।

21 नवंबर को बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन
शादी के बाद दीपवीर 21 नवंबर को बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। खास बात यह है रणवीर और दीपिका अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स नहीं स्वीकार करेंगे।

View this post on Instagram

THEY ARE OFFICIALLY MARRIED !!!! ???#deepveerkishadi

A post shared by Deepika Padukone’s Fanpage (@deepika.padukone.fanpage) on

इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।