मुंबई। केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अनिर्दिष्ट कारणों से 31 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए। इनमें 27 कंपनियां पश्चिम बंगाल की हैं। आरबीआई की ओर से यह कार्रवाई तब की गई जब एनबीएफसी क्षेत्र पहले से ही नकदी की किल्लत से जूझ रहा है।
आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश की चार एनबीएफसी का भी रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है। आरबीआई का कहना है कि जिन 31 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द हुए हैं वो कारोबारी गतिविधियों में शामिल नहीं थीं।
बंगाल की अधिकतर कंपनियों ने आरबीआई से अपना लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया था। आरबीआई नियमन के तहत देश में इस वक्त 12 हजार से अधिक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां रजिस्टर हैं। पिछले साल अगस्त से आईएलएंडएफएस की ओर से बकाया राशि का भुगतान नहीं होने की वजह से एनबीएफसी क्षेत्र नकदी समस्या से जूझ रहा है।