सब्सिडाइज्ड LPG सिलिंडर 2 रुपए हुआ महंगा

0
597

नई दिल्ली। सरकार द्वारा LPG डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी से घरेलू कुकिंग गैस यानी एलपीजी की कीमतें 2 रुपए प्रति सिलिंडर तक बढ़ गई हैं। अब दिल्ली में 14.2 किग्रा के सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर के लिए कंज्यूमर्स को 507.42 रुपए चुकाने होंगे, जबकि अभी तक इसकी कीमत 505.34 रुपए थी। सरकार के स्वामित्व वाली फ्यूल रिटेलर कंपनियों के प्राइस नोटिफेकेशन से यह जानकारी सामने आई है।

इससे पहले तेल मंत्रालय ने डीलर्स का कमीशन बढ़ाने का आदेश जारी किया था। अपने आदेश में मंत्रालय ने कहा कि सितंबर, 2017 में 14.2 किग्रा और 5 किग्रा के सिलिंडर के लिए कमीशन क्रमशः 48.89 रुपए और 24.20 रुपए तय किया गया था।

आदेश के मुताबिक, ‘एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के कमीशन में रिवीजन पर डि-नोवो स्टडी के मद्देनजर और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, वेजेस आदि में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन 50.38 रुपए प्रति 14.2 किग्रा सिलिंडर और 25.29 रुपए प्रति 5 किग्रा सिलिंडर करने का फैसला लिया गया।’

इस महीने में दूसरी बढ़ोतरी
इस महीने में कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है, जबकि इससे पहले बेस प्राइस पर टैक्स कंपोनेंट के चलते 1 नवंबर को कीमत 2.94 रुपए प्रति सिलिंडर बढ़ गई थी। जून के बाद से बेस प्राइस पर चुकाए जाने वाले जीएसटी के चलते हर महीने कीमतें बढ़ रही हैं और अभी तक कुल 16.21 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।

मुंबई और कोलकाता में है यह कीमत
मुंबई में 14.2 किग्रा के सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलिंडर की कीमत 505.05 रुपए, जबकि कोलकाता में 510.70 रुपए हो गई है। वहीं चेन्नई में कीमत 495.39 रुपए है। स्थानीय टैक्सेस और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के चलते राज्यों में कीमतें अलग-अलग होती हैं।

अब 14.2 किग्रा के सिलिंडर के लिए डीलर का कमीशन में 30.08 रुपए स्टैब्लिशमेंट चार्जेस और 20.50 रुपए डिलिवरी चार्ज शामिल होगा। 5 किग्रा के सिलेंडर पर स्टैब्लिशमेंट चार्ज 15.04 रुपए और बाकी 10.25 रुपए डिलिवरी चार्ज होगा। डिस्ट्रीब्यूटर के परिसर से सीधे सिलिंडर उठाने वाले कस्टमर्स को डिलिवरी चार्ज नहीं देना होगा।