अमेरिका में मैरेज लाइसेंस हासिल करेंगे प्रियंका और निक जोनस?

0
598

बॉलिवुड-हॉलिवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करने के जा रही हैं। कहा जा रहा है कि दिसंबर में इनकी शादी जोधपुर के मेहरानगढ़ में होगी। हालांकि भारत में शादी से पहले माना जा रहा है कि प्रियंका और निक अमेरिका में अपना मैरेज लाइसेंस हासिल करने जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल को बेवरली हिल्स के कोर्ट हाउस में देखा गया था और उन्होंने मैरेज लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी जरूरी कागजात जमा कर दिए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह कपल यह लाइसेंस लेकर भारत भी आने वाला है और इसके बाद यूएस में इस लाइसेंस को फाइल कर देंगे ताकि दोनों देशों में इनकी शादी कानूनी तौर पर मान्य मानी जाए।

कहा जा रहा है कि बेवरली हिल्स कोर्ट हाउस के बाहर कुछ फैन्स ने इस कपल की तस्वीरें भी ली थीं। बता दें कि दिसंबर में होने वाली शादी से पहले की रस्में अभी से शुरू हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में प्रियंका का ब्राइडल शावर और बैचरलेट पार्टी का आयोजन हुआ था। इन दोनों ही मौकों पर प्रियंका के परिवार और नजदीकी दोस्तों के अलावा हॉलिवुड की जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की थी।