नई दिल्ली।वनप्लस ने अपने नए वनप्लस 6टी का नया कलर वेरियंट थंडर पर्पल लॉन्च किया है। OnePlus 6T को लॉन्च के समय पिछले महीने मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में पेश किया गया था। अब चीन में सोमवार को नया थंडर पर्पल कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया गया। नया कलर सिर्फ 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। बता दें कि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दुनियाभर में सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है
चीन में कीमत :वनप्लस की चीन की वेबसाइट पर नए वनप्लस 6टी को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक वॉयलट नाम से लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन मंगलवार से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 35,900 रुपये), 8 जीबी रैम/28 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 38,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज 3,999 चीनी युआन (करीब 42,200 रुपये) में मिलेगा।
याद दिला दें कि कंपनी के सपॉर्ट पेज पर थंडर पर्पल कलर वेरियंट को देखा गया था। फोन को ऐमजॉन जर्मनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था। इससे पहले भी चीनी फोन निर्माता अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च के बाद कई अलग-अलग कलर वेरियंट में लॉन्च करती रही है। वनप्लस 6टी पर्पल कलर एक ग्रेडियंट ऑप्शन है जो कई शेड्स के साथ मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: फोन में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन दी गई है। फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। वनप्लस 6टी में डिवाइस की ऊपरी स्क्रीन पर कुछ शॉर्टकट भी मौज़ूद हैं। वनप्लस ने इस बार अपने फ्लैगशिप हैंडेसट के बेस वेरियंट की स्टोरेज 64 जीबी से बढ़ाकर 128 कर दी है।
वनप्लस 6टी में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। नया वनप्लस 6टी लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 लेटेस्ट प्रोसेसर मौज़ूद है और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है।
फिंगर प्रिंट स्कैनर: वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यानी स्क्रीन का निचला आधा हिस्से पर टच करके फोन को अनलॉक किया जा सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।
ड्यूल एलईडी फ्लैश : वनप्लस 6टी में अपर्चर एफ/1.7, ड्यूल एलईडी फ्लैश, OIS, EIS के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा है। स्मार्टफोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 और सोनी IMX376K सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में रियर पर लो-लाइट फटॉग्रफी के लिए नाइटस्केप मोड दिया गया है। इसके अलावा, बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक स्टूडियो लाइटिंग मोड भी है।
बड़ी बैटरी: वनप्लस 6टी को पावर देने के लिए 3700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस 6टी में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। पिछले वनप्लस 6 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया था जबकि वनप्लस 6टी में यूजर्स को यह फीचर नहीं मिलेगा।
स्मार्ट बूस्ट फीचर: वनप्लस 6टी में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5×74.8×8.2 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है। हैंडसेट में बेहतर ऐप एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट बूस्ट फीचर भी दिया गया है।