मुनाफावसूली से जीरा और मेंथा तेल वायदा कीमतों में गिरावट

0
727

नयी दिल्ली। कमजोर घरेलू मांग के बीच मौजूदा स्तर पर सटोरियों मुनाफावसूली से मेंथा तेल की कीमत में 0.40 प्रतिशत और जीरा की कीमत में 145 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। की जिससे गुरुवार को वायदा कारोबार में की हानि के साथ 20,835 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी।

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में मेंथा तेल के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.20 रुपये अथवा 0.40 प्रतिशत की हानि के साथ 1,808 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 77 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में मेंथा तेल के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 7.20 रुपये अथवा 0.40 प्रतिशत की हानि के साथ 1,808 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 77 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की मुनाफावसूली के अलावा हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने तथा उत्पादक क्षेत्र उत्तर प्रदेश के चंदौसी से आपूर्ति बढ़ने के बाद पर्याप्त स्टॉक जमा होने के कारण यहां वायदा कारोबार में मेंथा तेल कीमतों में गिरावट आई।

एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में जीरा के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 145 रुपये अथवा 0.69 प्रतिशत की हानि के साथ 20,835 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 3,387 लॉट के लिए कारोबार हुआ।इसी प्रकार जीरा के नवंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 130 रुपये अथवा 0.63 प्रतिशत की हानि के साथ 20,460 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 4,229 लॉट के लिए कारोबार हुआ।