नई दिल्ली। दिग्गज शेयरों RIL (2.57%), HDFC (1.40%), आईटीसी (1.46%) में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 33,891 और निफ्टी 55 अंक टूटकर 10,198 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, प्राइवेट बैंक, फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। हालांकि ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों खरीददारी का रुख है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 34,000 के नीचे फिसल गया था।
किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एसबीआई, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, HDFC बैंक, मारुति, HDFC, कोटक बैंक में तेजी है। वहीं इंडसइंड बैंक, RIL, टाटा स्टील, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईटीसी, ICICI , इंफोसिस, विप्रो में गिरावट है।
करंसी स्वैप से मार्केट को मिलेगा सपोर्ट
भारत और जापान ने सोमवार को 75 अरब डॉलर का बाईलेटरल करंसी स्वैप एग्रीमेंट किया। इससे देश के फॉरेन एक्सचेंज और कैपिटल मार्केट्स में स्थायित्व आएगा। इस समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को गहराई व विविधता को मजबूती और विस्तार मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था से भारत के विदेशी विनिमय और पूंजी बाजारों में बड़ी स्थिरता आएगी। इस सुविधा से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी ऋण बाजार में ऋण की लागत कम होगी।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उठापकट देखने को मिली। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार एक बार फिर तेज होने के साथ बड़े टेक्नोलॉजी और इंटरनेट कंपनियों के शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली।
हालांकि कारोबार के अंत में डाओ जोंस 245 अंक गिरकर 24,443 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 117 अंककी कमजोरी के साथ 7,050 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17 अंक गिरकर 2,641 के स्तर पर बंद हुआ।
Q2 नतीजे के बाद यूनियन बैंक का शेयर चढ़ा
सरकारी बैंक यूनियन बैंक (Union Bank of India) का शेयर 2.51 फीसदी चढ़कर 71.45 रुपए के भाव पर पहुंच गया। सितंबर क्वार्टर में बैंक को प्रॉफिट होने की वजह से तेजी आई है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में यूनियन बैंक को 139 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट हुआ।
पिछले वर्ष समान अवधि में बैंक को 1,530.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज आज 7.4 फीसदी उछलकर 2493.1 करोड़ रुपए हो गया। तिमाही आधार पर एनपीए प्रोविजनिंग 1803.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 1710 करोड़ रुपए रहा।
जस्ट डायल में 12 फीसदी तेजी
मुंबई बेस्ड लोकल सर्च इंजन ऑपरेटर जस्ट डायल (Just Dial) का शेयर 12 फीसदी बढ़कर 509 रुपए के हाई पर पहुंच गया। शेयर में तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे की वजह से आई है।
वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी चढ़कर 48.4 करोड़ रुपए रहा। वहीं रेवेन्यू 13.6 फीसदी बढ़कर 221 करोड़ रुपए हो गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का Ebitda 44.9 फीसदी पर 57.4 करोड़ रुपए जबकि मार्जिन 20.4 % के मुकाबले 26% रहा।
उत्पादन में कमी के अनुमान से शुगर स्टॉक्स बढ़े
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने करंट शुगर सेशन (SS) 2018-19 में देशभर में शुगर उत्पादन में कमी का अनुमान जताया है। शुगर उत्पादन में कमी की आशंका से मंगलवार के कारोबार में शुगर स्टॉक्स में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
धामपुर शुगर मिल्स में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर 171 रुपए के भाव पर पहुंच गया। इसके अलावा बलरामपुर चीनी मिल्स, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, उत्तम शुगर मिल्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, द्वारिकेश शुगर और थिरूअरोरन शुगर्स का शेयर बीएसई पर 3 से 6 फीसदी बढ़ा।
BPCL का शेयर 4.5 फीसदी टूटा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 48.3 फीसदी घटकर 1,218.7 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,357.40 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। प्रॉफिट घटने की वजह से मंगलवार को BPCL का शेयर बीएसई पर 4.5 फीसदी टूटकर 264.50 रुपए के भाव पर आ गया।
ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के पास
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल में नरमी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी फिसलकर 77 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 67 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।