धनिया में तेजी रहेगी या मंदी, जानिए भविष्य का अनुमान !

0
1987

मुकेश भाटिया, कमोडिटी एक्सपोर्ट
कोटा। धनिया का कैरी फोरवोर्ड 70 लाख बोरी और नया उत्पादन लगभग 70 लाख बोरी के आसपास था। कुल मिलाकर पिछले वर्ष हमारे पास लगभग एक करोड़ 40 लाख बोरी धनिया था। इस साल 15 फरवरी तक हमारे पास 25 से 30 लाख बोरी कैरी फोरवोर्ड रहेगा।

आने वाले नए साल में राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश सभी जगह मिलाकर 60 लाख बोरी धनिया का उत्पादन रहेगा।  आने वाले साल में धनिया इंपोर्ट वाला सितंबर, अक्टूबर के पहले कोई धनिया इंपोर्ट नहीं होगा और एक्सपोर्ट की डिमांड शुरू से रहेगी ।

पूरे साल भर की लोकल एवं एक्सपोर्ट की लगभग 1 करोड़ 20 लाख बोरी की खपत होने का अनुमान है और आने वाले साल में हमारे पास कुल उपलब्धता धनिया की 80 से 90 लाख बोरी की होगी ।  अब आप ही अनुमान लगाइए आने वाले साल में धनिया का क्या भाव होगा।