नई Honda CR-V लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

0
687

नई दिल्ली। Honda ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी नई Honda CR-V लॉन्च कर दी। 2018 Honda CR-V के पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 28.15 लाख रुपये है। डीजल वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 30.65 लाख रुपये और ऑल-वील ड्राइव डीजल वेरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 32.75 लाख रुपये रखी गई है। नई होंडा सीआर-वी की साइज पुरानी की तुलना में थोड़ी बड़ी है। इसका लुक भी पहले से दमदार और अट्रैक्टिव है।

नई एसयूवी में क्रोम फिनिश, फ्रंट में नई ग्रिल और तेज एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार के पीछे की तरफ नए टेल लैम्प, नया बंपर और नई बूट डिजाइन देखने को मिलेगी। होंडा ने अपनी नई सीआर-वी एसयूवी के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया है।

फीचर्स की बात करें, तों इसमें पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सीट पर लेदर फिनिश, पुश-बटन स्टार्ट और आठ तरह से अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलेगी। इसमें 18-इंच अलॉय वील और इलेक्ट्रिक टेल गेट की सुविधा है।

होंडा की इस नई एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें फ्रंट, साइड और करटेन एयरबैग्स, ड्राइवर अटेंशन असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इस बार सीआर-वी सात-सीटर ऑप्शन में भी पेश की गई है। हालांकि, यह सुविधा केवल डीजल इंजन में मिलेगी। पेट्रोल वेरियंट पांच-सीटर ऑप्शन में ही उपलब्ध होगा।

नई सीआर-वी में 2.0-लीटर, चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 156hp की पावर और 189Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वेरियंट में 1.6-लीटर Earth Dreams इंजन दिया गया है, जो 120hp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल सीआर-वी में पैडलशिफ्टर्स और ऑल-वील-ड्राइव के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज की बात करें, तो होंडा का दावा है कि पेट्रोल वेरियंट कार 14.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। वहीं, दो-वील-ड्राइव डीजल वेरियंट 19.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑल-वील-ड्राइव 18.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी। कीमत के हिसाब से होंडा की नई सीआर-वी की टक्कर जीप कंपस, ह्यूंदै टकसन, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होगी।