नई दिल्ली। बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर में सोमवार को 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसमें लोवर सर्किट लग गया। BSE पर शेयर 20 फीसदी गिरकर 451.20 रुपए के भाव पर आ गया, जो 52 हफ्ते के निचले स्तर है।
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को बंधन बैंक पर नई ब्रांच खोलने पर पाबंदी और CEO चंद्रशेखर घोष की सैलरी फ्रीज किए जाने की घटना बाद सोमवार को शेयरों में बिकवाली दिखी। शेयरहोल्डिंग नियमों की अनुपालना नहीं होने पर आरबीआई ने यह कदम उठाया है।
CEO की सैलरी फ्रीज
आरबीआई ने लाइसेंसिंग की शर्तें पूरी नहीं करने पर बंधन बैंक के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की। बंधन बैंक पर नई शाखाएं खोलने पर रोक लगा दी, वहीं बैंक के सीईओ चंद्रशेखर घोष की सैलरी भी फ्रीज कर दी। बैंक ने प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग घटाने की शर्त पूरी नहीं की।
नियमों के मुताबिक अगस्त तक यह 40% की जानी थी। बैंक को नई शाखा खोलने से पहले आरबीआई की मंजूरी लेनी होगी। बंधन बैंक का कहना है कि वह लाइसेंसिंग की शर्तें पूरी करने के लिए कदम उठा रहा है। इसके लिए आरबीआई से बातचीत जारी रखेगा।
देशभर में बैंक की 937 शाखाएं
बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है। इसकी शुरुआत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तौर पर 2001 में हुई थी। साल 2014 में इसे बैंकिंग लाइसेंस मिला था। इसने 2015 में बैंकिंग कारोबार शुरू कर दिया। देशभर में इसकी 937 शाखाएं हैं।
13,450 करोड़ रुपए घटा मार्केट कैप
शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगने की वजह से कुछ ही मिनटों में बंधन बैंक का मार्केट करीब 13,450 करोड़ रुपए घट गया। शुक्रवार को शेयर 564 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस भाव पर बंधन बैंक का मार्केट कैप 67,247.2 करोड़ रुपए था। वहीं सोमवार को शेयर में गिरावट से बंधन बैंक का मार्केट कैप 13,454.84 करोड़ रुपए गिरकर 53,819.36 करोड़ रुपए हो गया।