नयी दिल्ली। चीनी की छिटपुट मांग के बीच चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के बाद स्टॉक बढ़ने के कारण शुक्रवार को दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में 140 रुपये प्रति क्विन्टल की भारी गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण चीनी स्टॉक बढ़ने और मौजूदा उच्च स्तर पर जरूरी लिवाली समर्थन के अभाव के कारण मुख्यत: चीनी कीमतों में गिरावट आई।
इस बीच वर्ष 2017 – 18 (अक्तूबर से सितंबर) में देश में 3.2 करोड़ टन चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 140 – 140 रुपये की हानि के साथ अंत में कमश: 3,130 – 3,425 रुपये और 3,120 – 3,415 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई जो कीमतें कल कमश: 3,270 – 3,490 रुपये और 3,260 – 3,480 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई थी।
इसी प्रकार चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 90 – 90 रुपये की हानि के साथ अंत में कमश: 3,470 – 3,660 रुपये और 3,460 – 3,650 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। चीनी मिलगेट खंड में चीनी धामपुर की कीमत सर्वाधिक 140 रुपये टूटकर 3,130 रुपये क्विन्टल पर बंद हुई।
जबकि चीनी शामली 100 रुपये की हानि के साथ 3,160 रुपये, चीनी धनोरा 95 रुपये की हानि के साथ 3,375 रुपये, चीनी अस्मोली और खतौली की कीमत 8 – 80 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 3,390 रुपये और 3,390 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।
बाजार में आज भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में) चीनी खुदरा बाजार: 35 – 41 रुपये प्रति किलोग्राम। चीनी हाजिर: एम- 30– 3,470- 3,660, एस- 30– 3,460 – 3,650 रुपये। चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 – 3,130 – 3,425 रुपये, एस-30 – 3,120 – 3,415 रुपये। चीनी मिलगेट (शुल्क सहित): मवाना 3,250 रुपये, किन्नौनी 3,425 रुपये ।
अस्मोली 3,390 रुपये, दोराला 3,240 रुपये, बुढ़ाना 3,240 रुपये, थानाभवन 3,230 रुपये, धनोरा 3,375 रुपये, सिम्भावली नहीं, खतौली 3,390 रुपये, धामपुर 3,130 रुपये, सकोटी 3,220 रुपये, मोदीनगर नहीं, शामली 3,160 रुपये, मलकपुर 3,210 रुपये।