नई दिल्ली। दोपहर को घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर बढ़त गंवा दी। ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल रियल्टी और आईटी शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 260 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 10,950 के नीचे फिसल गया। हैवीवेट शेयरों यस बैंक, एलएंडटी, मारुति, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में कमजोरी से गिरावट और गहरी हो गई है। सेंसेक्स 97 अंकों की गिरावट के साथ 36,227 और निफ्टी 47 अंक गिरकर 10,930 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले, रुपए में रिकवरी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 129 अंकों की मजबूती के साथ 36,453 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 31 अंक की उछाल के साथ 11,008 के स्तर पर हुई।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक बढ़े हैं। वहीं यस बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोटक बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एसबीआई, एक्सिस बैंक गिरे हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी टूट गया जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 1.34 फीसदी गिर गया। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.56 फीसदी लुढ़का है।
सिर्फ FMCG इंडेक्स में तेजी
रियल्टी, बैंकिंग, मेटल, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 24,992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
नोमुरा का RIL पर बाय रेटिंग बरकरार
रिसर्च हाउस नोमुरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर बाय रेटिंग बरकरार रखा है। नोमुरा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस 1480 रुपए किया है।
IL&FS ने 15 दिन में किए 7 डिफॉल्ट
कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंस सर्विसेज (IL&FS) ने गुरुवार को एक और डिफॉल्ट किया। इस बार कंपनी 52.43 करोड़ रुपए के शॉर्ट टर्म डिपॉजिट का भुगतान नहीं कर पाई है। इस डिफॉल्ट को मिलाकर पिछले 15 दिनों में कंपनी 7 डिफॉल्ट कर चुकी है। 12 से 26 सितंबर के बीच IL&FS 5 बैंक लोन डिफॉल्ट कर चुकी है।
इस ताजा डिफॉल्ट से पहले 25 सितंबर को कंपनी ने 103.53 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट किया था। IL&FS पर इस वक्त 91,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज बकाया है और इसे 3000 करोड़ रुपए के पूंजीगत निवेश की जरूरत है। कंपनी 4500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की योजना बना रही है।
दिनेश इंजीनियर्स का 185 करोड़ का IPO खुला
दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। दिनेश इंजीनियर्स का आईपीओ 3 अक्टूबर को बंद होगा। Dinesh Engineers ने आईपीओ के लिए 183-185 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 185 करोड़ रुपए की जुटाने की योजना है।
NSE पर 360 से ज्यादा शेयर 52 हफ्ते के लो पर
शुक्रवार को NSE पर 360 से ज्यादा शेयर 52 हफ्ते के लो लेवल पर फिसल गए। इनमें मारुति सुजुकी, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, पीएनबी, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया, आईडीएफसी, जेट एयरवेट , बैंक ऑफ बड़ौदा, कैन फिन होम्स, सिएस, कैस्ट्रॉल इंडिया, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, जैन इरिगेशन, एनबीसीसी (इंडिया), एनसीसी, यूरो बैंक, वी-गार्ड शामिल हैं।
Ircon इंटरनेशनल का स्टॉक 16% डिस्काउंट के साथ 410.30 रुपए लिस्ट
स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को एक और स्टॉक्स की लिस्टिंग हुई। सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International) का स्टॉक BSE पर इश्यू प्राइस 475 रुपए के मुकाबले 13.62 फीसदी डिस्काउंट के साथ 410.30 रुपए लिस्ट हुआ।
वहीं NSE पर स्टॉक 13.26 फीसदी डिस्काउंट के साथ 412 रुपए पर लिस्ट हुआ। 470 करोड़ का इश्यू 17 सितंबर को खुला था और 19 सितंबर को बंद हुआ था। इस फिलहाल स्टॉक 9.40 फीसदी की बढ़त के साथ 448.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
बजाज फाइनेंस 4% लुढ़का, मॉर्गन स्टैनली ने टारगेट प्राइस घटाया
मॉर्गेन स्टैनली ने पुणे की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस शेयर के टारगेट प्राइस में 20 फीसदी की कटौती की है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 2875 रुपए से घटाकर 2300 रुपए कर दिया है। टारगेट प्राइस घटने से कोराबार के दौरान बजाज फाइनेंस का शेयर 3.96 फीसदी गिरकर 2117 रुपए के भाव पर आ गया।