नई दिल्ली। सट्टा बाजार में क्रिकेट का एशिया कप-2018 भारत की झोली में जाता दिख रहा है। भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे से दुबई में भारत व बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाएगा। सट्टा बाजार में मैच के लिए लगाई जा रही बोली में bharat की स्थिति बांग्लादेश के मुकाबले काफी मजबूत दिख रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के लिए 1.20 रुपये की रेट चल रही है तो बांग्लादेश के लिए 4 रुपये से ऊपर की। मतलब यह हुआ कि अगर भारत पर आप एक रुपया लगाते है तो भारत की जीत पर आपको 1.20 रुपये मिलेंगे, लेकिन अगर बांग्लादेश की जीत होती है तो आपको बांग्लादेश पर 1 रुपया लगाने पर 4 रुपये से अधिक मिलेंगे। सट्टा बाजार में कमजोर टीम की रेट अधिक होती है।
रोहित से ज्यादा धवन का रेट
भारत-बांग्लादेश मैच में भारत की तरफ से टॉप स्कोरर में रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम चल रहा है। वहीं बांग्लादेश के लिए एम. रहीम औऱ लिटन दास के नाम पर सट्टे लगाए जा रहे हैं। रोहित शर्मा से ज्यादा रेट शिखर धवन का चल रहा है।
इसका मतलब यह हुआ कि सट्टा बाजार में रोहित शर्मा द्वारा सबसे अधिक रन बनाए जाने की ज्यादा उम्मीद है। टॉप स्कोरर के साथ मैन ऑफ द मैच के लिए भी रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। पहले 15 ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के लिए भारत के लिए सट्टा बाजार में 1.3 रुपये का भाव चल रहा है जबकि बांग्लादेश के लिए यह भाव 3.10 रुपये का है।
मैच पर लगेंगे 2500 करोड़ के सट्टा
सट्टा लगाना भारत में कानूनी रूप से जुर्म है। लेकिन क्रिकेट मैच के दौरान भारत में सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है। पुलिस की नजरों से बचने के लिए लोग अब ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। हालांकि पुलिस की आईटी सेल इस पर भी नजर रखती है। ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए कई साइट्स उपलब्ध है। पहले यहां रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
इन साइट्स पर एक दिन में क्रिकेट के कई मैच पर सट्टे का कारोबार होता है। पंटरों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर देश-विदेश में कम से कम 2500 करोड़ के सट्टा लगेंगे। अगर फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान के बीच होता होता तो यह रकम 3000 करोड़ से अधिक होती।